अंबाला :एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट अंबाला में है. लेकिन आए दिन यहां आगजनी के मामले सामने आते रहते हैं और स्थानीय व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है. अगर यहां कपड़ा मार्केट में किसी वजह से आग लग जाती है तो उसे बुझाना दमकल विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है क्योंकि मार्केट के अंदर पहुंचने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में एक बार फिर बुधवार सुबह शहर के कपड़ा मार्केट में आग लग गई. इस दौरान आग से दुकान में पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई.
कपड़ा मार्केट में आग :बुधवार सुबह अंबाला के कपड़ा मार्केट में आग लगने से हड़कंप के हालात बन गए. कपड़े की दुकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग से दुकान का पूरा माल जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगने की वजहों का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी, उसका दुकानदार अपनी दुकान में धूप बत्ती जलाने के बाद बाहर गया था और कुछ देर बाद पास में मौजूद चाय बेचने वाले दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दुकान में पड़ा ज्यादातर माल जलकार खाक हो गया था.