सूरजपुर:भैयाथान ब्लॉक के चिकनी गांव में बोरवेल से आग निकल रही है. गांववालों के मुताबिक किसान ने अपने खेत में बोरिंग कराया है. बोरिंग की गहराई करीब 150 फीट है. बोरिंग के पास ही एक नाला भी है. गांववालों का कहना है कि बोरिंग पूरा होने के बाद बोरवेल से खूब पानी निकला. मौके पर मौजूद एक किसान ने जैसे ही बोरिंग के पास माचिस की तिल्ली जलाई बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने लगी. पीएचई विभाग का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है.
बोरिंग से पानी की जगह निकली आग:बोरिंग से आग निकलने की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. गांव वालों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की भी कोशिश की. आग बुझने के बजाए और भड़क जा रही है. बोरिंग से आग निकलने के चलते गांववालों में दहशत का माहौल है. पीएचई विभाग की अभियंता का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है. गैस की वजह से ही आग जल रही है. पीएचई विभाग ने लोगों को सावधान किया है.