पटना:राजधानी पटना में हाल ही में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थे, इसके बाद से लगातारअग्निशमन विभाग के द्वारा तमाम होटल और बड़े-बड़े बिल्डिंग, हॉस्पिटल और गली मोहल्ले में बने होटल एवं शिक्षण संस्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. फायर सेफ्टी के तमाम नियमों को पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है, वहीं इसका पालन नहीं करने पर अग्निशमन विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है.
हाईटेक हुआ फायर फाइटिंग सिस्टम: अग्निशमन विभाग के द्वारा आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम को और हाईटेक करने के उद्देश्य से अब ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. पतली गलियों में आग लगने पर ड्रोन काफी कारगर साबित होगा. साथ ही बाइक अग्निशमन गाड़ी भी मंगाई गई है, जिससे गलियों में आग लगने पर काफी तेजी से उस पर काबू पाया जा सकेगा. फायर फाइटिंग ड्रोन के माध्यम से भी ऊंची इमारतों पर आग के प्रभाव को कम करने का काम किया जाएगा.
फोम बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: बता दें कि अगलगी की बढ़ती घटना को देखते हुए अग्निशमन विभाग के द्वारा पटना के गांधी मैदान में फायर फाइटिंग ड्रोन का परीक्षण किया गया. ड्रोन की मदद से आग पर काबू पाया जाएगा, इस ड्रोन की खास बात यह है कि इसमें फोम बेस्ड टेक्नोलॉजी से आग पर काबू पाया जाएगा. ड्रोन से निकलने वाली फोम आग पर काफी जल्दी काबू पाएगी, फायर फाइटिंग ड्रोन का इस्तेमाल पतली गलियों में किया जाएगा.