दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में मकान की तीसरी मंजिल पर लगी आग, अंदर रखा सामान जलकर राख

-लोगों ने फायर ब्रिगेड आने से पहले बुझाई आग. -माचिस की तीली से गद्दे में लगी थी आग. -कोई हताहत नहीं.

तीसरी मंजिल पर बने कमरे में लगी आग
तीसरी मंजिल पर बने कमरे में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के निठारी गांव के मकान में तीसरी मंजिल पर रविवार शाम आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, पर अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे रहे. करीब 20 मिनट के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

उन्होंने बताया, जिस समय फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची आग बुझ चुकी थी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मकान की तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के बच्चे अंदर खेल रहे थे. इसी दौरान माचिस की तीली से गद्दे में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई. इसके बाद लोग वहां से बाहर निकल आए. शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर लोगों ने आग बुझाना शुरू किया. आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान सेक्टर-20 थाने की पुलिस भी मौके पहुंची.

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया लापरवाही के चलते आग लगना प्रतीत हो रहा है. राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. समय रहते वहां से सभी लोग निकल चुके थे. फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, कमरे में सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत

यह भी पढ़ें-नोएडा में आग लगने के बाद किशोर जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में इलाज जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details