नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के निठारी गांव के मकान में तीसरी मंजिल पर रविवार शाम आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, पर अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे रहे. करीब 20 मिनट के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
उन्होंने बताया, जिस समय फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची आग बुझ चुकी थी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मकान की तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के बच्चे अंदर खेल रहे थे. इसी दौरान माचिस की तीली से गद्दे में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई. इसके बाद लोग वहां से बाहर निकल आए. शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर लोगों ने आग बुझाना शुरू किया. आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान सेक्टर-20 थाने की पुलिस भी मौके पहुंची.