धमतरी :शहर के रामबाग इलाके स्थित एक मकान के अंदर अचानक रेफ्रीजरेटर में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मकान के अंदर एक बच्ची थी, जो आग में फंस गई थी. दमकल की टीम आने से पहले बच्ची को निकालना मुश्किल था, लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक बिजली मिस्त्री ने जान जोखिम में डाल कर बच्ची को घर से वाहर निकाल लिया. बच्ची को फौरन अस्पताल भेजा गया है.
घर में आग लगने से फंसी बच्ची : जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी की दोपहर विंध्यवासिनी वार्ड निवासी रितेश चंद्राकर के घर आग लग गई. आग लगते ही वहां मौजूद महिला फौरन नीचे उतरी और पड़ोसियों को आवाज देने लगी. तब तक उसकी बच्ची ऊपर फंस गई थी. आवाज सुनते ही पड़ोस के इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालक कुंदन फौरन दूसरे रास्ते से घर के ऊपर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित निकाला लिया.