उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान - Haridwar Factory Fire - HARIDWAR FACTORY FIRE

Fire Broke Out in Factory in Haridwar हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ट्रांसफार्मर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक से आग भड़क गई. आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मी सुरक्षित स्थान की तरफ भागे. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Transformer Manufacturing Factory in Haridwar
फैक्ट्री में आग (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 7:42 PM IST

Updated : May 24, 2024, 11:07 PM IST

हरिद्वार में ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग (वीडियो सोर्स- ईटीवी भारत)

हरिद्वार:गर्मियों का सीजन आते ही आग की घटनाएं बढ़ने लगी है. ताजा मामला हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र का है. जहां आज दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था.

वहीं, आग लगते ही फैक्ट्री कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और तत्काल फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज दोपहर के समय में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सिडकुल और हरिद्वार से चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह का पता चल पाएगा.

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम चल रहा था. शायद उससे निकली चिंगारी से आग लगी हो. इसके साथ ही अभिनव त्यागी ने सभी से अपील की है कि इन दिनों गर्मी का सीजन चल रहा है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए सभी से अपील है कि वो आसपास में ध्यान रखें और आग से जुड़ी सामग्री को नष्ट कर दें.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 24, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details