राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में आग का तांडव, आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू - Fire broke out in the factory - FIRE BROKE OUT IN THE FACTORY

अजमेर के गेगल क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग पर काबू पाने में नगर परिषद की दमकलों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. आग सोमवार देर रात तीन बजे लगी थी. आग पर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक काबू पाया जा सका.

Fire broke out in the factory near ajmer, half a dozen firefighters brought it under control
फैक्ट्री में आग का तांडव, आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 6:15 PM IST

फैक्ट्री में आग का तांडव

अजमेर. जिले के गेगल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग से फैक्ट्री में भारी नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया गया.

किशनगढ़ नगर परिषद के अग्निशमन विभाग के फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री में पेपर रोल व लकड़ी पॉलिश के केमिकल होने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. चारों और आग का तांडव मच गया. दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें:रिसाव हो रहे गैस सिलेंडर को पानी की टंकी में डालना पड़ा महंगा, आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे

आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हाईवे से फैक्ट्री का रास्ता संकड़ा होने से दमकल की गाड़ियों को फैक्ट्री तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. फैक्ट्री की टिन शेड व दीवार भी आगजनी की चपेट में आने से गिर गया. मशीनों द्वारा शेड हटाने का प्रयास भी किया गया. प्लाईवुड फैक्ट्री में भारी मात्रा में पॉलिश के काम आने वाला केमिकल होने से आग पर काबू पाने में बड़ी ​मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर मंगलवार दोपहर बाद काबू पाया जा सका.

Last Updated : Apr 2, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details