कबीरधाम:पिपरिया थाना इलाके के पपरिया नगर में गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही खेत के मालिक को मिली वो तुरंत मौके पर पहुंच गया. अपनी जलती फसल को देख किसान बेकाबू हो गया और खुद ही आग बुझाने में जुट गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गई. खेत का मालिक आग बुझाने के दौरान खुद आग की पलटों में आकर झुलस गया.
गन्ने के खेत में लगी आग, किसान आग में झुलसा: खेत में आग लगने की खबर जैसे ही गांव वालों को मिली सभी लोग मौके पर पहुंच गए. खेत के पास ही ट्यूबवेल था लिहाजा किसानों ने वहां से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की. गर्मी होने के चलते आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. किसानों ने तुरंत आग की खबर फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तबतक खेत का मालिक बुरी तरह से आग में झुलस चुका था. पीड़ित किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.