छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीरधाम में गन्ने के खेत में लगी आग, झुलसने से किसान की हालत गंभीर, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू - गन्ने के खेत में लगी आग

Kabirdham Fire brigade कवर्धा में गन्ने के खेतों में लगी आग ने जबरदस्त तबाही मचाई. अपनी खड़ी फसलों को जलता देख किसान खुद ही आग बुझाने में जुट गया. आग का तांडव इतना भयंकर था कि किसान आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. Fire broke out in sugarcane field

Fire Break out in sugarcane field
गन्ने के खेत में लगी आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 9:59 PM IST

कबीरधाम:पिपरिया थाना इलाके के पपरिया नगर में गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही खेत के मालिक को मिली वो तुरंत मौके पर पहुंच गया. अपनी जलती फसल को देख किसान बेकाबू हो गया और खुद ही आग बुझाने में जुट गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गई. खेत का मालिक आग बुझाने के दौरान खुद आग की पलटों में आकर झुलस गया.

गन्ने के खेत में लगी आग, किसान आग में झुलसा: खेत में आग लगने की खबर जैसे ही गांव वालों को मिली सभी लोग मौके पर पहुंच गए. खेत के पास ही ट्यूबवेल था लिहाजा किसानों ने वहां से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की. गर्मी होने के चलते आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. किसानों ने तुरंत आग की खबर फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तबतक खेत का मालिक बुरी तरह से आग में झुलस चुका था. पीड़ित किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

चंडालपुर खार में भी हुआ हादसा: पोंडी चौकी थाना इलाके के चंडालपुर खार में शार्ट सर्किट से गन्ने के खेत में आग लग गई. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से 50 एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गई. किसानों का कहना था कि खेतों के ऊपर से हाईटेंशन वायर गई. बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से फसलों में आग लग गई. आग लगने से कई किसानों की फसल जल गई. कबीरधाम के ज्यादातर इलाकों में गन्ने की बढ़िया खेती होती है. ज्यादातर किसान गन्ने की फसल उगाकर चीनी मिलों में बेच देते हैं.

गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ी:गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. किसानों का कहना है कि घायल किसान चंद्रिका साहू की दो एकड़ में लगी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई. आग कैसे लगी ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है. कई बार लापरवाही या फिर शरारत के चलते भी इस तरह की घटनाएं सामने आते रहती हैं. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

गरियाबंद के कुरूद गांव के खेत में लगी आग, 5 एकड़ की फसल हुई राख
कोरिया: खेत में आग लगने से लाखों की फसल खाक
गन्ने के खेत में आग लगने से 10 एकड़ की फसल जलकर खाक
Last Updated : Mar 9, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details