नई दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके के बाद अब कालिंदी कुंज के पास वाली झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिसमें 40 से 50 बस्ती जलकर राख हो गई. घटना देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर कंचन कुंज इलाके में आग की घटना से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं, पुलिस स्थानीय लोगों से आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के बस्ती जलने से उन्हें बेघर और काफी नुकसान करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना में प्रशासन मदद करेगा या नहीं.
ये भी पढ़ें :नोएडा में किरायेदार परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला समेत दो बच्चों की हालत गंभीर, मकान मालिक पर संगीन आरोप