बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा की सब्जी मंडी में लगी आग, दुकानों में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख - नवादा में दुकानों में आग

Fire In Nawada: नवादा में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें 7 दुकान जलकर राख हो गए हैं. आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए पांच अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 12:57 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. सब्जी मंडी में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें सात दुकानें जलकर राख हो गई. इस आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 05 अग्निशमन की गाड़ियों ने तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगलगी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

5 अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू:बता दें कि दुकानों से उठती आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की पांच गाडियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस भीषण आग से सात दुकानें जलकर राख हो गई.

देर रात लगी आग:दुकानदारों का कहना है कि आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है. रोज की तरह रात 8 बजे दुकान बंद कर वो सभी घर चले गए थे. देर रात करीब 1:00 बजे जानकारी मिली की सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई है और कई दुकानें आग की चपेट में आ गई है. पीड़ित ने बताया कि "जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा तो देखा कि करीब सात दुकाने जलकर राख हो गई. जिसमे तीन किराना दुकान, दो कपड़े की दुकान, एक अंडा का दुकान और मिट्टी के बर्तन की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई."

"आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि शार्ट सर्किट की वजह से किसी दुकान में आग लगी और देखते ही देखते इस आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया." -अग्निशामक पदाधिकारी

हो सकती थी बड़ी घटना: स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी की दुकानों में आग लगने के बाद आग की लपटें आसपास के घरों तक पहुंचने लगी थी. इसी बीच दमकलकर्मियों ने आकर आसपास के घरों तक आग बढ़ने से रोका. लोगों का कहना है कि यदि दमकलकर्मी 20-25 मिनट और देरी से आते, तो पूरा सब्जी मंडी आग की चपेट में आ जाती.

पढ़ें-नवादा में बोरसी से आग तापने के दौरान महिला झुलसी, बाल-बाल बचा बच्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details