कैमूरःबिहार के कैमूर में मोहनिया थाने परिसर में आग लग गयी. रविवार की शाम अचानक आग धीरे-धीरे फैल गई जिससे मलखाना में अलग-अलग कांडों में जब्त की गई बाइक सहित कई अन्य गाड़ी भी जल गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं: स्थानीय निवासी राजेश केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते देखते आग की लपटों ने थाने परिसर में खड़ी कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टिम ने आग पर काबू पा लिया नही तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
क्षतिपूर्ति का आकलन किया जाएगाः फायर बिग्रेड कर्मी मोहनिया के कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना परिसर में जब्त बाइक में किसी कारण से आग लग गई थी. पुलिस की माने तो आग लगने से बाइक सहित अन्य कई सामान जल गए हैं. क्षतिपूर्ति का आकलन सुबह किया जाएगा.