पटनाःबिहार के पटना में अलगलगी की घटना में धान की फसल जल गयी. घटना मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडी बाजार स्थित एक खलिहान की. अचानक धान की पुंज में आग लग गई. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान साधु प्रसाद ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. सारा फसल जल गया.
छठ बाद होनी थी झड़ाई धान के खलिहान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया. बता दें कि इन दिनों खेतों में धान की बाली पक जाने पर कटाई भी शुरू होने लगी है. खेतों में धान की कटाई कर किसान अपने खलिहान में जमा कर रहे हैं. पीड़ित किसान ने बताया खेत से धान को काटकर खलिहान में रख रहे थे. उम्मीद लगाए थे कि छठ पूजा के बाद इसकी झड़ाई करेंगे.
"छठ पूजा के बाद धान की झड़ाई करनी थी. इसलिए खलिहान में जमा कर दिए थे. लेकिन इससे पहले ही आग लग गयी. अब कुछ समझ नहीं आ रहा है. सारा फसल जलकर राख हो गया."-साधु प्रसाद, किसान