नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की एक बहुमंजिला सोसाइटी में एसी फटने से भीषण आग लग गई है. इससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं. मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का है. एसी में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया, जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
इस आगजनी की घटना में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. फ्लैट के आसपास के सभी फ्लेटों को खाली करा दिया गया था. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच फायर कर्मी करने में जुटी हुई है. सोसाइटी के लोगों ने शुरुआती दौर में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप लेने के बाद दमकल विभाग की मदद ली गई.