छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में आग, कई महत्वपूर्ण फाइल्स जलकर खाक - Balrampur Collectorate Office - BALRAMPUR COLLECTORATE OFFICE

Fire Broke Out In Balrampur बलरामपुर के संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगने की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया सूचना मिलने के बाद तत्काल फायरब्रिगेड की टीम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है हालांकि खनिज शाखा में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है.Balrampur Collectorate Office

Fire Broke Out In Balrampur
बलरामपुर कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 2:27 PM IST

बलरामपुर: संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के खनिज शाखा में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई है. आग की लपटें और धुएं को देख कलेक्ट्रेट के सुरक्षा गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना जिले के आलाधिकारियों को दी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा आग का कारण:जानकारी के मुताबिक संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के खनिज शाखा में आग लगने से खनिज शाखा में रखे हुए तमाम फाइलें डॉक्यूमेंट सहित कम्प्यूटर जलने की बात सामने आ रही है. सूचना के बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है.

बलरामपुर कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में आग (ETV Bharat)

कागजात, डॉक्यूमेंट्स, फाइलें जलकर खाक:बलरामपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में खनिज शाखा के स्टोर रूम में आग लगने से फाइल, डॉक्यूमेंट सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कम्पयूटर और दूसरी ऑफिसियल सामग्री जलकर खाक हो गई.

खनिज शाखा में आग के कारणों का लगाया जा रहा पता: बलरामपुर के एसडीएम अमित श्रीवास्तव भी सूचना मिलने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.उन्होंने बताया कि खनिज शाखा के फर्स्ट दो फ्लोर को स्टोर रूम के तौर पर उपयोग किया जा रहा था. वहां कुछ दस्तावेज और कम्प्यूटर को आग लगने से क्षति पहुंची है. विभाग के द्वारा नुकसान हुई चीजों को लिस्ट किया जा रहा है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. टेक्निकल एक्सपर्ट की राय ले रहे हैं उसके बाद ही आग लगने का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

बलरामपुर जिला आबकारी अधिकारी पर मारपीट लूटपाट का आरोप, पुलिस के पास पहुंची शिकायत - Balrampur District Excise Officer
छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत, न्यायिक मजिस्ट्रेट पहुंचे थाने, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज - Criminal dies in Korba
छत्तीसगढ़ के भिलाई का नक्सल कनेक्शन, दिल्ली से जामुल पहुंची NIA का कलाकार कलादास डहरिया के घर छापा - Urban Naxalite in Bhilai

ABOUT THE AUTHOR

...view details