दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत - Delhi Income Tax CR Building Fire - DELHI INCOME TAX CR BUILDING FIRE

दिल्ली के इनकम टैक्स दफ्तर में आज दोपहर अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक हादसे में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी आग
इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 3:44 PM IST

Updated : May 14, 2024, 7:30 PM IST

दिल्ली की इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी आग (Etv bharat)

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के इनकम टैक्स दफ्तर से सामने का है, जहां पर मंगलवार दोपहर अचानक आग भीषण लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गईं. इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हादसे में एक शख्स की मौत होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, पुरानी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में आग लगने के बारे में दोपहर 2:25 बजे एक कॉल आई. गर्ग ने कहा कि सूचना पर कुल 21 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अग्निशमन विभाग और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे.इनकम टैक्स का ये ऑफिस आईटीओ इलाके के सीआर बिल्डिंग में मौजूद है.

आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कमरों के लोगों को घुटन महसूस होने लगी. लोग इधर-उधर भागने लगे थे. आग पर काबू पा लिया गया और वहां से 7 लोगों को बचाया गया. 46 वर्षीय एक व्यक्ति वहां बेहोश पाया गया जिसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत था. फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं.

हालांकि, समय रहते लोग वहां से सुरक्षित बाहर निकल आए. वहीं, इस बिल्डिंग के अंदर सात लोग फंसे गए थे जिन में पांच पुरुष के दो महिलाएं शामिल थीं, सभी को फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला खिड़की के रास्ते सीढ़ी की मदद से नीचे उतर रही है. फिलहाल, आग कैसे लगी है इस बारे में स्पष्ट तौर से कोई जानकारी नहीं है. वहीं, स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 14, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details