नई दिल्ली:दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बीते शुक्रवार रात एक भीषण आग लग गई, जिसका कारण पटाखे बताए जा रहे हैं. स्थानीय समय के अनुसार रात 10:07 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली. सूचना मिलते ही चार दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास शुरू किए.
आग लगने की घटना:आग दो मंजिला इमारत में लगी, जिसका ग्राउंड फ्लोर एक ऑफिस था जबकि पहली मंजिल पर प्लास्टिक के सामान का गोदाम था. आग की लपटें तेज थीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग से बचाव के लिए दमकलकर्मियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. गलियों और सड़कों पर गाड़ियों के पार्क होने के कारण फायर टेंडरों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई, लेकिन दमकलकर्मियों ने 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें-Delhi: 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा हादसे, 24 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आईं 320 कॉल