धनौल्टी:तहसील के थत्यूड़ बाजार ब्लॉक रोड स्थित सीएससी सेंटर (Common Service Centres) में आग लग गई. आग से सीएससी सेंटर के अंदर कम्प्यूटर, लैपटाप, फोटो स्टेट मशीन सहित जरूरी पत्रावलियां जलकर खाक हो गईं. आग लगने की घटना बुधवार सुबह की है.
व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार ने बताया कि प्रमोद चमोली रोज की तरह सुबह अपने सीएससी सेंटर आये थे. दुकान में साफ सफाई करने के बाद वह बच्चों को स्कूल छोड़ने चले गये. तभी कुछ देर बाद आसपास के लोगों को दुकान के अन्दर से धुआं निकलता दिखाई दिया. इसकी सूचना लोगों के द्वारा सीएससी सेंटर संचालक प्रमोद चमोली दी गई. इसी बीच बाजार के आसपास के व्यापारी भी इकट्ठा हो गये.
प्रमोद चमोली के द्वारा जैसे ही दुकान का शटर खोला गया, तो देखा अंदर आग काफी फैल चुकी थी. इसी बीच इसकी सूचना लोगों के द्वारा थत्यूड़ थाना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों के द्वारा आसपास की टंकियों से पानी लाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. तब तक सीएससी सेंटर के अन्दर का सारा सामान व पत्रावलियां जलकर खाक हो चुकी थीं. आग की चपेट में बगल में स्थित जयदास की टेलरिंग की दुकान भी आ गई.
थानाध्यक्ष थत्यूड़ विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना सुबह 7 बजे की है. पुलिस को बाजार स्थित सीएससी सेंटर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस व व्यापारियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. घटना में सीएससी सेंटर संचालक भी झुलस गया. इसकी सूचना राजस्व उप उपनिरीक्षक को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल बर्बाद