उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, खिड़की के शीशे तोड़ बाहर कूदे यात्री - AGRA NEWS

Burning Bus: सवार थे करीब 60 यात्री, कुछ ही देर में धू-धूकर जली बस, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया.

आगरा में चलती बस में लगी आग.
आगरा में चलती बस में लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 12:42 PM IST

आगरा:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई. बस के टायर से आग की लपटें निकलते देख चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. यात्रियों को तेज झटका लगा तो उनकी नींद खुली. बस में चीखपुकार मच गई. तब तक आग फैलने लगी थी. यह देख यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़े और बाहर कूदे. जो यात्री बाहर निकल आए थे, उन्होंने दूसरों की मदद की. बस में 60 यात्री थे और सभी सुरक्षित बाहर निकले आए. इधर, कुछ ही देर में लपटों ने बस को घेर लिया. पुलिस ने यात्रियों की शिकायत पर चालक और परिचालक को हिरासत में लिया है. यात्रियों का आरोप है कि हादसे वाले स्थान से कुछ किमी पहले ही उन्होंने आग लगने का अंदेशा जताया था, मगर उनकी नहीं सुनी गई.

आगरा में चलती बस में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

हादसा फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 21 किलोमीटर पर हुआ. अंबाला से यात्रियों को लेकर रही स्लीपर बस बिहार जा रही थी. गुरुवार सुबह करीब 6.15 बजे अचानक बस के टायरों से चिंगारी के साथ लपटें उठने लगीं. चालक ने यह देखा तो ब्रेक लगा दिया. बस तेज झटके के साथ रुकी. बस में कई यात्री सो रहे थे. उनकी भी आंख खुल गई. आग लगने का शोर मचा तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई. कई यात्रियों ने बस की खिड़की के शीशे तोड़े और बहार छलांग लगा दी. फिर बाकी यात्रियों की भी मदद की. इस तरह से बस में सवार सभी 60 यात्री बाहर निकाल लिए गए. इसके बाद बस धू-धूकर जलने लगी.

बस में आग लगने की सूचना पर यूपीडा टीम, फतेहाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बस की आग पर काबू पाया. तब तक बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया.

इस बारे में फतेहाबाद थाना की लुहारी पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई पृथ्वी सिंह के मुताबिक, यात्रियों ने बताया कि टोल प्लाजा से पांच किलोमीटर पहले टायरों में आग लगने की जानकारी हुई थी. तभी ड्राइवर से बस रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने नहीं सुनी. यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा में 10 साल के बच्चे को बंधक बनाकर पीटा; 3 दिन रखा भूखा-प्यासा, दिए करंट के झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details