आगरा:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई. बस के टायर से आग की लपटें निकलते देख चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. यात्रियों को तेज झटका लगा तो उनकी नींद खुली. बस में चीखपुकार मच गई. तब तक आग फैलने लगी थी. यह देख यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़े और बाहर कूदे. जो यात्री बाहर निकल आए थे, उन्होंने दूसरों की मदद की. बस में 60 यात्री थे और सभी सुरक्षित बाहर निकले आए. इधर, कुछ ही देर में लपटों ने बस को घेर लिया. पुलिस ने यात्रियों की शिकायत पर चालक और परिचालक को हिरासत में लिया है. यात्रियों का आरोप है कि हादसे वाले स्थान से कुछ किमी पहले ही उन्होंने आग लगने का अंदेशा जताया था, मगर उनकी नहीं सुनी गई.
हादसा फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 21 किलोमीटर पर हुआ. अंबाला से यात्रियों को लेकर रही स्लीपर बस बिहार जा रही थी. गुरुवार सुबह करीब 6.15 बजे अचानक बस के टायरों से चिंगारी के साथ लपटें उठने लगीं. चालक ने यह देखा तो ब्रेक लगा दिया. बस तेज झटके के साथ रुकी. बस में कई यात्री सो रहे थे. उनकी भी आंख खुल गई. आग लगने का शोर मचा तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई. कई यात्रियों ने बस की खिड़की के शीशे तोड़े और बहार छलांग लगा दी. फिर बाकी यात्रियों की भी मदद की. इस तरह से बस में सवार सभी 60 यात्री बाहर निकाल लिए गए. इसके बाद बस धू-धूकर जलने लगी.