कानपुर: मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक बहुमंजिला इमारत में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. आग की ऊंची ऊंची लपटों को उठता देख पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में राहगीरों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आग आतिशबाजी की वजह से लगी है.
सोमवार की सुबह से ही पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह और माहौल था. कानपुर भी सुबह से ही पूरे तरीके से राममय रंग में रंगा हुआ था. शहर में जगह-जगह पर प्रभु श्री राम की शोभायात्रा भी निकाली जा रही थी और पूजा पाठ भी किया जा रहा था. वहीं,लोग भी इस ऐतिहासिक दिन को भव्य तरीके से मनाने में लगे हुए थे. इसी बीच जब देर शाम शहर में लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्तिथ एक बहुमंजिला इमारत में अज्ञात कारणों से आग लग गई है, तो हर कोई हैरान रह गया.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ के प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, चार लोगों को बचाया