रायबरेली : जिले केऊंचाहार में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में दस्तावेज और कंप्यूटर समेत अन्य सामान जल गए. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना के बारे में बताते थाना अध्यक्ष. (Video Credit; ETV Bharat) मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन 5 से 6 बजे के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार शाखा के अंदर मैनेजर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आज की तेज लपटें उठने लगीं. धुआं बाहर तक आने लगा. इसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ऊंचाहार पुलिस और फायर विभाग को दी.
मौके पर पहुंचे फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके बगल के एक केबिन में आग लग गई थी. फायर विभाग की टीम व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है. बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में रखे जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि जलकर राख हो गए हैं, बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है.
इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. बैंक के मैनेजर द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े :संभल हिंसा के 13 दिन बाद भी गलियां सूनी; सुनाई दे रही बस पुलिस के बूटों की ठप-ठप