छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग - DURG RAILWAY STATION FIRE

दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुबह सुबह हड़कंप मच गया.

AC coach fire in Durg railway station
दुर्ग रेलवे स्टेशन में एसी कोच में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 11:55 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 12:11 PM IST

दुर्ग\भिलाई:दुर्ग रेलवे जंक्शन में उस समय अफरा तफरी फैल गई जब AC 3 टियर बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. कुछ ही देर में आग की बड़ी बड़ी लपटें बोगी से बाहर आने लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया.

दुर्ग रेलवे स्टेशन में एसी कोच में आग:दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में बड़ी संख्या में ट्रेन खड़ी थी. सुबह 10 बजे एक यात्री बोगी के एसी कोच में धुआं निकलते देखकर रेलवे अधिकारियो को सूचना दिया गया.कुछ देर में एसी कोच से आग की बड़ी लपटें निकलने लगी. जिसके बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की.

दुर्ग रेलवे स्टेशन में एसी कोच में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

यार्ड में खड़े एसी कोच में लगी आग: जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया आग की सूचना मिलने पर टीम के साथ गूड्स शेड यार्ड पहुंचे. वहां यार्ड में खड़ी एक एसी कोच में आग की लपटें निकलते देखने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संभावना जताई जा रही है. यह कोच अतिरिक्त कोच था, जो किसी कोच में खराबी आने पर भेजा जाता था.

एसी कोच में लगे आग को बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड (ETV Bharat Chhattisgarh)

शॉर्ट सर्किट की संभावना:एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि खड़ी गाड़ी में आग लगी है. AC 3 टियर बोगी में आग लगी, जिसके बाद कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. फायर ब्रिगेड आग को बुझाने में जुटी है. कोच में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है. कोच पूरी तरह से बंद था तो बाहर से किसी शरारती तत्व के आग लगाना मुश्किल है. शॉर्ट सर्किट या बैटरी स्पार्किंग से आग लगने की आशंका है. दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी है. जल्द ही आग बुझा लिया जाएगा.

ट्रेन की एसी बोगी में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन के गूड्स शेड में बोगियों को खड़ा किया जाता है. इस दौरान आज सुबह एसी कोच से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने आग लगी कोच को अलग किया, जिससे आग दूसरे कोच या ट्रेन तक नहीं फैल सकी.

घर में आग लगने से मां बेटी की मौत, पति पेड़ में लटका मिला
भिलाई में चलती कार में लगी आग, मची अफरा तफरी
ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को कुचला, भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग
Last Updated : Jan 11, 2025, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details