राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: मकान में लगी आग, जिंदा जला युवक, कमरों में भरा था चारा और लकड़ियां - YOUNG MAN BURNT ALIVE

राजसमंद के खमनोर में एक मकान में आग लग गई. इस आग में फंसे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

young man burnt alive in Rajsamand
जिंदा जला युवक (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 4:06 PM IST

राजसमंद: खमनोर के सिरोही की भागल में शुक्रवार रात्रि को एक मकान में आग लगने के कारण एक युवक जिंदा जल गया. इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार खमनोर थाना क्षेत्र के सिरोही की भागल गांव स्थित एक मकान में शुक्रवार रात्रि को अचानक आग सुलग गई. इसमें एक युवक लोकेश सिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत बुरी तरह से झुलस गया व जिंदा जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया युवक द्वारा ही आग लगाना माना जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची खमनोर पुलिस ने घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना किया और युवक के शव को खमनोर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया.

पढ़ें:बीकानेर में हाईवे पर भीषण हादसा, दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर - Two Trucks Collided

ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में मकान से आग की लपटें उठती देख बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग का विकराल रूप देख नाथद्वारा नगर पालिका के दमकल को सूचना दी. ग्रमीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन मकान में फंसे लोकेश सिंह को बचाया नहीं जा सका. युवक का शरीर तब तक पूरी तरह से जल चुका था.

पढ़ें:जोधपुर के बिलाड़ा में ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक - truck caught fire

खमनोर थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक मकान में आग लग गई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया युवक द्वारा खुद ही आग लगाने की संभावना लग रही है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता जांच पूरी होने पर ही चल पाएगा. युवक के परिजनों से जानकारी मिली कि युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान था व मानसिक तनाव में था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पढ़ें:फतेहपुर में ट्रक में जा घुसी कार, 7 लोग जिंदा जले, सालासर बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहे थे - Road Accident in Sikar

जानकारी के अनुसार लोकेश सूरत में काम करता था और एक सप्ताह पूर्व ही अपने गांव आया था. लोकेश इस मकान में अकेला ही रहता था. घटना के समय परिवार के अन्य लोग दूसरे मकान में सोए हुए थे. इस मकान के तीन कमरों में चारा व लकड़ियां भरी हुई थी. जिससे आग तेजी से फैली ओर विकराल रूप ले लिया. वहीं खमनोर पुलिस मामले की जांच में जुटी है व मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details