अजमेर.जिले केकर भवन के समीप मिशन कंपाउंड में स्थित एक घर की दूसरी मंजिल पर शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने समय रहते गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया. इससे बड़ा हादसा टल गया. दमकल कर्मियों और पड़ोसियों ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.
आग में घरेलू सामान जला :दमकल कर्मी बृजभूषण ने बताया कि हादसे वाली जगह तक दमकल नहीं पहुंच पाई. ऐसे में पांच दमकल कर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले किचन में रखा गैस सिलेंडर बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि कॉर्नर में एक मशीन थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई लगी थी. हादसे में सारा घरेलू सामान, कमरे का फर्नीचर, अलमारी, कॉपी, किताबें भी जल गई है.