कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के लक्ष्मण विहार कॉलोनी के एक हॉस्टल में रविवार को आग लग गई. इसकी चपेट में दो कमरे आ गए. इस हॉस्टल में मौजूद बच्चों को आपातकालीन सीढ़ियों के जरिए नीचे उतार दिया गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन की दमकलों ने आग पर काबू पाया. हॉस्टल में लगे फायर फाइटिंग के उपकरणों के जरिए आग बुझाने का काम शुरू किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही आग बुझी है.
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि साधना रेजिडेंसी नाम के हॉस्टल में आग लगी थी. इसमें 23 बच्चे मौजूद थे, जिन्हें पहले ही सकुशल इमरजेंसी सीढ़ियों के जरिए निकाल लिया गया था. आग हॉस्टल में रहने वाली मेड के कमरे में लगी थी. घटना के समय वह कमरा बंद था. आग से कमरे में मौजूद सारा सामान जल गए. यह आग अन्य कमरे में पहुंच गई, जहां पर एयर कंडीशन से लेकर अन्य कई उपकरण जलकर खाक हो गए. इसके अलावा आग बालकनी के हिस्से में भी पहुंच गई थी.