फैक्ट्री की आग में एक की मौत, एक दर्जन घायल (ETV Bharat Alwar) अलवर.खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित दवाई और केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई. तिजारा भिवाड़ी डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि घटना में 10 से 12 कर्मचारियों के झुलसने और एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
आग लगने का कारण केमिकल में रिएक्शन बताया जा रहा है. जिस समय आग लगी, तब फैक्ट्री में करीब 50 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे. धमाके की आवाज सुनते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. जिससे करीब एक दर्जन कर्मचारी केमिकल में झुलस गए. जिन्हें खुशखेडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें:भिवाड़ी में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - fire in factory
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह, खुशखेड़ा थाना अधिकारी सहित एडीएम, एसडीएम मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. आग लगने के तुरंत बाद खुशखेड़ा रीको फायर स्टेशन को सूचना देकर दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. साथ ही भिवाड़ी सहित तिजारा से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. मौके पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
पढ़ें:ऊंची उठती आग की लपटों ने 8 घंटे में फैक्ट्री को किया खाक, जानें कितना हुआ नुकसान - Fire in Jaipur
चारों तरफ से बंद होने के कारण फैक्ट्री के अंदर धुआं हो गया, जिससे दमकलकर्मियों को भी आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के अंदर धुंए के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसे कंपनी कर्मचारियों ने पीछे के दरवाजे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. कंपनी के अंदर अभी और कर्मचारी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर कंपनी मालिक के साथ सभी कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.