नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बुधवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बीएसईएस के कार्य के दौरान अचानक गली में आग लग गई. इसके बाद फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गई. आग लगने के बाद इलाके में धुंए का गुबार ही गुबार देखने को मिला. वहीं, सूचना पाकर आनन -फानन में मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, बीएसईएस के कर्मी घटनास्थल के पास कुछ काम कर रहे थे, इस दौरान वेल्डिंग के दौरान यह हादसा हो गया. आग बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है.