राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटों से भरा ट्रेलर पलटने से लगी आग, जिंदा जला चालक - Accident in Sriganganagar - ACCIDENT IN SRIGANGANAGAR

श्रीगंगानगर के लालगढ़ में ईंटों से भरा ट्रेलर हादसे का शिकार हो गया. ईटों से भरा ट्रेलर बीच सड़क पर पलट गया जिसकी वजह से उसके केबिन में आग लग गई. आग में ट्रेलर का ड्राइवर भी जिंदा जल गया.

जिंदा जला चालक
जिंदा जला चालक (फोटो ईटीवी भारत श्रीगंगानगर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 11:22 AM IST

ईटों से भरा ट्रेलर पलटने से लगी आग (वीडियो ईटीवी भारत श्रीगंगानगर)

श्रीगंगानगर. जिले के लालगढ़ में बीती रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ट्रेलर चालक जिंदा जल गया. यह ट्रेलर चालक ईंट भरकर पंजाब जा रहा था कि ट्रेलर पलट गया और उसमे आग लग गयी. चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

लालगढ़ थाना के एएसआई मनीराम गोदारा ने बताया कि उन्हें सुबह करीब चार बजे लालगढ़ से हनुमानगढ़ रोड की तरफ एक ट्रेलर में आग लगे होने की सूचना मिली. ऐसे में जब वे मौके पर पहुंचे तो एक ईंटों से भरा हुआ ट्रेलर पलटा हुआ था और उसके केबिन में आग लगी हुई थी और पास ही चालक सड़क पर पड़ा जिन्दा जला हुआ था. उन्होंने तुरंत ही एम्बुलेंस मंगवाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. श्रीगंगानगर से आयी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की सहायता से चालक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. एएसआई मनीराम गोदारा ने बताया कि मृतक चालक पंजाब के भटिंडा के पास के गाव का है और लालगढ़ के निकट गांव मोरजन्डखारी के पास से ईंट लेने आया था और वापस अपने गांव लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया.

पढ़ें: परबतसर में आपस में टकराई दो पिकअप, 2 की मौत और एक घायल

टूटी सड़क बनी हादसे की वजह :इस सड़क हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि टूटी सड़क के कारण यह हादसा हुआ होगा. यह सड़क काफी टूटी हुई है जिसे बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है. सम्भवतय टूटी सड़क और अत्यधिक लोड के कारण ट्रेलर पलट गया होगा और ट्रेलर पलटने से डीजल के टैंक में आ लग गयी होगी जिसकी चपेट में चालक आ गया और मौत का शिकार हो गया. पंजाब से परिजनों के पहुँचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details