नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज तीन क्षेत्र में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है. घटना मामूरा गांव के एक घर में घटी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों ने घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. हालांकि आग को और बढ़ता देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना में चार लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घटना के बारे में बताया कि आग घर में मौजूद छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त लगी. आग ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में लगी, जिसमें चार लोग झुलस गए. इसमें अतर सिंह, मिथलेश, 15 वर्षीय कृष्णा और 10 वर्षीय गौरी झुलस गए. फिलहाल आग बुझाकर वहां कूलिंग का काम किया जा रहा है. वहीं कोतवाली फेज तीन पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है.