नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-63 नोएडा में बनी ऑफिस बिल्डिंग के प्रथम तल पर लगी एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया. घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है.
ग्रॉसरी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख
नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के लोअर बेसमेंट की एक ग्रॉसरी की दुकान में शुक्रवार शार्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर महज 20 मिनट में काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेक्टर-119 स्थित एक सोसाइटी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को रवाना किया गया. हालांकि एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.