दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में तीन स्थानों पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire broke out three places Noida - FIRE BROKE OUT THREE PLACES NOIDA

नोएडा के तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को आग लग गई. हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इस दौरान लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

नोएडा में तीन स्थानों पर लगी आग
नोएडा में तीन स्थानों पर लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-63 नोएडा में बनी ऑफिस बिल्डिंग के प्रथम तल पर लगी एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया. घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है.

ग्रॉसरी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के लोअर बेसमेंट की एक ग्रॉसरी की दुकान में शुक्रवार शार्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर महज 20 मिनट में काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेक्टर-119 स्थित एक सोसाइटी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को रवाना किया गया. हालांकि एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

सिलेंडर से लगी आग से लाखों का नुकसान

नोएडा के निठारी गांव स्थित एक मकान में छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई. घर के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर करीब आधे घंटे में काबू पाया गया. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि निठारी गांव स्थित एक मकान के पहले तल पर खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सेक्टर-20 थाने और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: साकेत इलाके में IGL गैस पाइपलाइन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details