नई दिल्ली:दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गोदावरी छात्रावास में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग लगने की घटना का वीडियो जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) द्वारा साझा किया गया, जिसमें एक विद्युत पैनल बोर्ड से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आग एक एयर कंडीशनिंग इकाई में लगी थी. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 10.18 बजे घटना की सूचना मिली थी और आग बुझाने में करीब 15 मिनट का समय लगा.
जेएनयू प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय ने आग लगने के लिए छात्रावास में मौजूद "खराब सुरक्षा उपायों" को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, "जेएनयू प्रशासन और कुलपति ने जेएनयू के छात्रों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. गोदावरी हॉस्टल में लगी आग इसका सबूत है."
जेएनयूएसयू ने बार-बार प्रशासन के सामने छात्रावासों की सुरक्षा और नवीकरण की मांग उठाई है, लेकिन प्रशासन की प्रतिक्रिया हमेशा एक ही रही है- सरकार द्वारा धन की कमी. धनंजय ने यह भी आरोप लगाया कि "आरएसएस समर्थित प्रशासन और सरकार ने जेएनयू को बदतर स्थिति में पहुंचा दिया है."