दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU के गोदावरी हॉस्टल में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं - FIRE BROKE OUT AT JNU

आग एक एयर कंडीशनिंग इकाई में लगी थी. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में करीब 15 मिनट का समय लगा.

Etv Bharat
JNU के गोदावरी हॉस्टल में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2024, 8:31 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गोदावरी छात्रावास में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

आग लगने की घटना का वीडियो जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) द्वारा साझा किया गया, जिसमें एक विद्युत पैनल बोर्ड से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आग एक एयर कंडीशनिंग इकाई में लगी थी. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 10.18 बजे घटना की सूचना मिली थी और आग बुझाने में करीब 15 मिनट का समय लगा.

जेएनयू प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय ने आग लगने के लिए छात्रावास में मौजूद "खराब सुरक्षा उपायों" को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, "जेएनयू प्रशासन और कुलपति ने जेएनयू के छात्रों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. गोदावरी हॉस्टल में लगी आग इसका सबूत है."

जेएनयूएसयू ने बार-बार प्रशासन के सामने छात्रावासों की सुरक्षा और नवीकरण की मांग उठाई है, लेकिन प्रशासन की प्रतिक्रिया हमेशा एक ही रही है- सरकार द्वारा धन की कमी. धनंजय ने यह भी आरोप लगाया कि "आरएसएस समर्थित प्रशासन और सरकार ने जेएनयू को बदतर स्थिति में पहुंचा दिया है."

उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों की आवाज को नजरअंदाज करना प्रशासन के लिए महंगी गलती साबित हो सकती है. इस घटना ने जेएनयू में सुरक्षा उपायों और छात्रों की भलाई के प्रति प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय की कैंटीन में लगी आग
वहीं, शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की कैंटीन में आग लगने की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस के ग्वायर हॉल में स्थित एक कैंटीन में आग लगी. इस घटना की सूचना दिल्ली फायर ब्रिगेड द्वारा दी गई है. फायर ब्रिगेड ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की कैंटीन में आग लगने की सूचना मिलने पर चार फायर टेंडर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया.

दिल्ली फायर ब्रिगेड ने आग लगने की सूचना मिलने के बाद चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड के अनुसार, "दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को नियंत्रित कर लिया गया. किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है."

यह भी पढ़ें-सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत
यह भी पढ़ें-बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details