झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, दो करोड़ की संपत्ति जलकर खाक - Fire at factory in Dhanbad

Fire broke out at cashew packaging factory. धनबाद में आग की घटना एक बार फिर से हुई है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गयी. दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में दो करोड़ की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है.

Fire broke out at cashew packaging factory in Dhanbad
धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से दो करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 11:05 PM IST

धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग

धनबादः जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाईअड्डा मयुर बिहार कॉलोनी स्थित निजी काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई. इस आग में 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

काजू पैकेजिंग कंपनी में आग लगने की जानकारी पड़ोसियों ने समय रहते अग्निशमन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंचे दो दमकल की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पा लिया. आग की घटना के समय फैक्ट्री बंद थी. पड़ोसियों की नजर आग पर पड़ी, जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गयी. ये फैक्ट्री विजय वशिष्ट नामक व्यक्ति की है. आग लगने की सूचना पाकर फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद फैक्ट्री का गेट खोला गया और आग को बुझाया गया.

इस घटना को लेकर बरवाअड्डा बाजार समिति सदस्य विकास कंधवे ने आशंका जताते हुए कहा कि काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारी ने कहा कि आग लगने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू ही जल्द पा लिया गया. लेकिन ये आग कैसे लगी इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं फैक्ट्री के मालिक विकास वशिष्ट ने कहा कि शाम को फैक्ट्री बंद करके वे अपने घर चले गये थे. आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन पर दी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री मालिक ने भी आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग के लिए रखे हुए करीब दो करोड़ के काजू थे, वो सभी इस आग में स्वाहा हो गये, इससे उन्हें काफी नुक्सान हुआ है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details