ETV Bharat / state

200 यूनिट बिजली फ्री योजना से गढ़वा के उपभोक्ताओं को राहत, पर सरकार को दो करोड़ प्रति माह करना पड़ रहा है भुगतान - FREE ELECTRICITY SCHEME

गढ़वा में 200 यूनिट बिजली फ्री योजना का लाभ उपभोक्ताओं को तो मिल रहा है, लेकिन विभाग का राजस्व घट गया है.

200 Unit Free Electricity Scheme
गढ़वा में बिजली विभाग का कार्यालय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 3:31 PM IST

गढ़वाः जिले में राज्य सरकार की बिजली बिल माफी योजना लागू होने के बाद लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को बिल तो मिलेगा, लेकिन उसमें राशि शून्य रहेगी. जिले में अब महज 29 हजार उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.

29 हजार उपभोक्ता कर रहे बिल का भुगतान

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले में दो लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें ज्यादातर उपभोक्ता ग्रामीण इलाके से आते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली फ्री योजना के तहत एक लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है और राहत मिली है. वहीं लगभग 29 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.

जानकारी देते बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बिजला विभाग का राजस्व घटा

बता दें कि 200 यूनिट बिजली फ्री योजना लागू होने से पहले गढ़वा में बिजली विभाग को हर माह लगभग तीन करोड़ का राजस्व मिलता था, लेकिन सरकार की बिजली बिल माफी योजना लागू होने के बाद अब राजस्व घटकर 70 से 80 लाख हो गया है.

अधीक्षण अभियंता ने दी जानकारी

इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली ने कहा कि पहले जब उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी उस समय 95 हजार लोग लाभान्वित होते थे, लेकिन जब से 200 यूनिट बिजली फ्री हुई है, तब से एक लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला रहा है. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीणों में जागरुकता भी आई है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड को बड़ी सौगातः महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री, कैबिनेट बैठक के जरिए सौगातों की बौछार - Champai cabinet meeting

Ranchi News: घाटे से उबरने के लिए बिजली दर बढ़ाने में जुटा जेबीवीएनएल, नियामक आयोग में लंबित प्रस्ताव पर जल्द होगी सुनवाई शुरू

घरेलू उपभोक्ताओं के 3620.09 करोड़ का बिजली बिल माफ, लोगों के खिले चेहरे - Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana

गढ़वाः जिले में राज्य सरकार की बिजली बिल माफी योजना लागू होने के बाद लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को बिल तो मिलेगा, लेकिन उसमें राशि शून्य रहेगी. जिले में अब महज 29 हजार उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.

29 हजार उपभोक्ता कर रहे बिल का भुगतान

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले में दो लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें ज्यादातर उपभोक्ता ग्रामीण इलाके से आते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली फ्री योजना के तहत एक लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है और राहत मिली है. वहीं लगभग 29 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.

जानकारी देते बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बिजला विभाग का राजस्व घटा

बता दें कि 200 यूनिट बिजली फ्री योजना लागू होने से पहले गढ़वा में बिजली विभाग को हर माह लगभग तीन करोड़ का राजस्व मिलता था, लेकिन सरकार की बिजली बिल माफी योजना लागू होने के बाद अब राजस्व घटकर 70 से 80 लाख हो गया है.

अधीक्षण अभियंता ने दी जानकारी

इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली ने कहा कि पहले जब उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी उस समय 95 हजार लोग लाभान्वित होते थे, लेकिन जब से 200 यूनिट बिजली फ्री हुई है, तब से एक लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला रहा है. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीणों में जागरुकता भी आई है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड को बड़ी सौगातः महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री, कैबिनेट बैठक के जरिए सौगातों की बौछार - Champai cabinet meeting

Ranchi News: घाटे से उबरने के लिए बिजली दर बढ़ाने में जुटा जेबीवीएनएल, नियामक आयोग में लंबित प्रस्ताव पर जल्द होगी सुनवाई शुरू

घरेलू उपभोक्ताओं के 3620.09 करोड़ का बिजली बिल माफ, लोगों के खिले चेहरे - Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.