हल्द्वानी:दीपावली पर आग की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. शहर में दीपावली त्यौहार को देखते हुए अग्निशमन विभाग लगातार अभियान चल रहा है. जिससे आग की घटनाओं से बचा जा सके. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) गौरव किरार के बताया कि दीपावली पर अक्सर आग की घटनाएं देखी जाती हैं. जिसको देखते हुए विभाग ने टेंट कारोबारी के अलावा होटल व्यवसायियों के साथ बैठक कर अग्नि संबंधी सुरक्षा की व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही फायर हाइड्रेंट स्थल का निरीक्षण कर उन्हें चलवाकर देखा गया. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग लगातार पटाखों की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है . दीवाली को देखते हुए टेंट, होटल अस्पताल और स्कूल में प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका फायर ऑडिट किया जा रहा है. साथ ही स्कूलों को मेल भेजकर सभी छात्रों को पटाखों से लगने वाली आग और फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.
अग्निशमन विभाग ने दीपावली को लेकर जारी की एडवाइजरी (Video-ETV Bharat) शहर में लगने वाले पटाखे की दुकानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. जहां आबादी और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पटाखे की दुकानों को लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग द्वारा पटाखों के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां उनके लिए लाइसेंस भी जारी किए गए हैं. नियम के अनुसार दुकानें लगाई गई हैं. अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से पटाखे के कारोबार को करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पटाखे की जब्त की कार्रवाई की जाएगी.
काशीपुर में पुलिस ने बढ़ाई गश्त:दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर काशीपुर के बाजार में भीड़भाड़ बढ़ने लगी है. सुरक्षा की दृष्टि से काशीपुर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गयी है. बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए पुलिस गश्त कर रही है. काशीपुर के एसपी अभय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौड़ और एसएसआई सतीश शर्मा ने पुलिस बल के साथ गश्त की.
पढ़ें-दीपावली के लिए दुल्हन की तरह सजा टिहरी बाजार, उमड़ने लगी लोगों की भीड़