दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया काबू - फैक्ट्री में लगी आग

Fire Breaks Out In Delhi: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 7:25 PM IST

बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार दोपहर अचानक बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. यह खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई. इसके बाद घटनास्थल के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची. इस दौरान दमकल विभाग ने 5 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया.

जानकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री के आगे बने कार्यालय में लगी. लेकिन, फैक्ट्री के अंदर जाने वाली सीढ़ियां आग की चपेट में आने से पूरी फैक्ट्री में धुआं भर गया था. धुएं में दम घुटने से फैक्ट्री के मजदूरों की मौत हो सकती थी. लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने लोगों को बचा लिया.

फायर ऑफिसर विजय दहिया ने बताया कि मौके पर पहुंचने के कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगड ने आग को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया. गनीमत रही कि जो पांच लोग अंदर फंसे थे उन सभी लोगों को सही सलामत दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया. इसमें खास बात रही कि एक मजदूर जो की बोल नहीं सकता था. उसने किसी तरीके से अपने अंदर मौजूद होने का एहसास दमकल कर्मियों को कराया.

आगे फायर ऑफिसर ने बताया कि उसने कई बार दरवाजे पर ठोकर मारी. ठोकर की आवाज को सुनकर दमकल कर्मियों ने उस बेजुबान मजदूर को भी बचा लिया. फिलहाल, आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details