नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के चांदन होला गांव में बुधवार तड़के एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. आग तेजी से 2 हजार वर्ग गज के क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल-कर्मियों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग को नियंत्रित किया गया. करीब 10 घंटे तक लगातार चले आग बुझाने के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम किया जा रहा है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि फैक्ट्री में रखे जूते व अन्य सामानों का भारी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. फायर डिपार्टमेंट द्वारा इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद आग लगने का वजह का पता चल पाएगा.