बद्दी:हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. बताया जा रहा है यहां किसी कम्पनी का स्क्रैप रखा हुआ था. स्क्रैप को छांटने का काम चल रहा था. इसी दौरान इसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने से चारों और चीख-पुकार मच गई.
आग लगने के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई. काम कर रहे मजदूरों को आनन फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आज इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं पूरे इलाके में फैल गया. साथ ही दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा पैदा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर 4 फायर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं, बद्दी के ठाणा में लगी आग मामले को लेकर BBNDA ( बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण ) की कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि यहां पर स्क्रैप यार्ड हुआ करता था, जिसकी परमिशन के बारे में पता किया जा रहा है और यहां पर कई कंपनियां शैंपू और अन्य पदार्थ के ड्रम भेजा करती थीं. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के बारे में मालिकों को समय-समय पर नोटिस भी जारी किए जाते हैं.