पटनाः बिहार में ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आ रही है. घटना पश्चिम चंपारण की बतायी जा रही है. रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगी है. इसके बाद बोगी में धुआं उठते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने की वजह क्या है अभी इसका पता लगाया जा रहा है.
मुसहरवा हॉल्ट के पास की घटनाः घटना के बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और बोगी से यात्रियों को निकाला गया. इसके बाद रेलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक सत्याग्रह एक्सप्रेस मुसहरवा हॉल्ट के पास खड़ी रही. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी रक्सौल एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते होते बची थी. इस ट्रेन में आग लगने की घटना आम हो चुकी है.