नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव वाली शाम आउटर जिले के मुंडका इलाके की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर दमकल की 26 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है. फिलहाल किसी के आग की चपेट में आने की कोई जानकारी नहीं. डिविज़नल अग्निशमन अधिकारी वेदपाल छिकारा ने बताया, "दिल्ली फायर सर्विस को 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी. अभी आग काबू में है, कूलिंग का काम जारी है. किसी को कोई चोट नहीं आई है. 26 गाड़ियां मौके पर है."
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें पैकेजिंग का काम किया जाता है. चुनाव का दिन होने के कारण फैक्ट्री में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार, जैसे ही फैक्ट्री में आग की घटना की शुरुआत हुई वैसे ही पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई.