उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाववाला में आग लगने से 30 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख, दमकल टीम ने बमुश्किल पाया आग पर काबू - Fire in huts in Bhavwala - FIRE IN HUTS IN BHAVWALA

Vikasnagar Bhavwala Huts Fire विकासनगर में भाववाला के सुंदरवन में करीब 30 से अधिक झोपड़ियां आग लगने से राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने झोपड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

Etv Bharat
ईटीवी भारत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 7:22 PM IST

Updated : May 5, 2024, 7:32 PM IST

विकासनगर: थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत भाववाला के सुंदरवन में करीब 30 से अधिक झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने झोपड़ियां के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद झोपड़ियों में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया. साथ ही झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडरों को तत्काल निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

विकासनगर भाववाला में झोपड़ियों में लगी आग (ईटीवी भारत)

झोपड़ियों में फंसे लोगों को निकाला बाहर:गौर हो कि सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत भाववाला के सुंदरवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक झोपड़ियां आग से जलने लगी. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई और लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने झोपड़ियां में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला. दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.आग से करीब 30 से अधिक झोपड़ियां चलकर राख हो गई और झोपड़ियों में रखा सारा सामान भी जल कर राख हो गया.

फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू (ईटीवी भारत)

आग लगने के कारणों की पड़ताल तेज:थानाध्यक्ष सेलाकुई सैंकी कुमारने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि भाववाला क्षेत्र सुंदरवन के पास झोपड़ियों में अचानक आग लग गई है. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व दमकल कर्मियों को भी सूचित किया गया. घटना की सूचना पर सीओ प्रेमनगर रीना राठौर भी मौके पर पहुंची. बताया कि आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.वहीं झोपड़ियां के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने आगे बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि प्रभावित लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें-घास को जंगल की आग से बचाने के दौरान झुलसी महिला, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Last Updated : May 5, 2024, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details