विकासनगर: थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत भाववाला के सुंदरवन में करीब 30 से अधिक झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने झोपड़ियां के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद झोपड़ियों में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया. साथ ही झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडरों को तत्काल निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
झोपड़ियों में फंसे लोगों को निकाला बाहर:गौर हो कि सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत भाववाला के सुंदरवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक झोपड़ियां आग से जलने लगी. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई और लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने झोपड़ियां में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला. दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.आग से करीब 30 से अधिक झोपड़ियां चलकर राख हो गई और झोपड़ियों में रखा सारा सामान भी जल कर राख हो गया.