नई दिल्ली:राजधानी के बादली इलाके में स्थित फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौजूद हैं आग बुझा लिया गया है. दमकलकर्मियों द्वारा कूलिंग का काम किया जा रहा है. बताया गया कि फैक्ट्री में रख सारा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर ऑफिसर अशोक जयसवाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे फायर कंट्रोल रूम को यहां आग लगने को लेकर कॉल मिली थी. आग जींस बनाने की फैक्ट्री में लगी, जिसपर लगभग काबू पा लिया गया है. इमारत की तीसरी मंजिल पर धुंआ ज्यादा था, जहां आग को बुझाया गया. आग बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा. आग किस कारण लगी, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा.