नई दिल्ली: राजधानी के कीर्ति नगर इलाके में स्थित इमारत में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद कीर्ति नगर फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर पहुंचे और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू करने के साथ वहां फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू किया.
फायर विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9:45 के करीब उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि इमारत के इलेक्ट्रिक पैनल और मीटर में आग लगी थी, जिसके कारण काफी धुआं फैला हुआ था. यह धुंआ ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया था, जिससे वहां मौजूद लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-नोएडा में बड़ा हादसाः आग से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत, पिता की हालत नाजुक
वहीं पार्किंग में खड़ी टू व्हीलर और कार को भी इस आग से नुकसान पहुंचा. हालांकि फायर डिपार्टमेंट की सतर्कता की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बताया गया कि यह तीन मंजिला मकान है. पार्किंग में लगे चार मीटर और पैनल बॉक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है और फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. फायर डिपार्टमेंट द्वारा मीटर में आग लगने के कारण को लेकर विस्तृत जांच की जाएगी, जिसके बाद इसका सच सामने आएगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली का एक और अस्पताल फायर सेफ्टी निरीक्षण में फेल, जानिए- इस सरकारी हॉस्पिटल में और क्या निकली कमियां