शिमला: शिमला में एक सप्ताह के भीतर आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीती रात को भी ठियोग के टीर मनलोग में एक 18 कमरों का एक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग की इस घटना में पांच परिवार कड़ाके की ठंड में बेघर हो गए.
जानकारी के मुताबिक मतियाना (ठियोग) के साथ लगते गांव मनलोग में प्रदीप पुत्र हीरू राम, मदन पुत्र हीरू राम, राकेश पुत्र हीरू राम, धनी राम पुत्र कमला राम व प्रकाश पुत्र धनी राम के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई थी. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना प्रशासन को दी. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था इससे आग को बुझाने के सारे प्रयास नाकाम रहे. इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है.
वहीं, ग्राम पंचायत कलीन के प्रधान सतीश वर्मा ने बताया कि,'बीती रात गांव मनलोग में आग लगने की सूचना मिली थी. गांव के लोग भी आग लगने की खबर लगते ही मौके पर पहुंच गए थे. अग्निशमन को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ी रोड़ सही न होने के कारण मौके पर नहीं आ पाई. वहीं जल शक्ति विभाग की ओर से भी पर्याप्त पानी की सप्लाई गांव में नहीं हो रही है. इसके कारण आग पर ग्रामीण काबू नहीं पा सके. इसके कारण पांच परिवारों के घर जल कर राख हो गए. प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. प्रशासन से आग्रह है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जाए.'