नई दिल्ली:दिल्ली के रूपनगर थाना इलाके के नागिया पार्क गोल चक्कर के पास में घर में भीषण आग लगी. घर के ग्राउंड फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर आग लगी. जिस वक्त आग लगी, घर के सभी मेंबर घर में ही थे मौजूद थे. दमकल की करीब 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. कूलिंग का काम भी जारी है.
बताया गया है कि राजधानी दिल्ली के रूप नगर थाना इलाके के नाजिया पार्क गोल चक्कर के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक घर के ग्राउंड फ्लोर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट और सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई. आनन-फ़ानन में दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की करीब 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. जिस वक्त घर में आग लगी, घर में उस वक्त परिवार के आठ लोग मौजूद थे.
जानमाल का कोई नुकसान नहीं
परिवार का कहना है कि आग़ लगने पर तुरंत पुलिस को और दमकल विभाग को जानकारी दी गई. पुलिस तो समय पर पहुंच गई लेकिन दमकल की गाड़ियां लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंचीं. दमकल की गाड़ी समय पर न पहुंचने की वजह से आग ज्यादा फैल गई. शुरुआती वजह में दमकल अधिकारी आग लगने के कर्म को शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देख रहे हैं. दमकल ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.