उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अलग अलग दो जगहों पर लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - fire in roorkee - FIRE IN ROORKEE

Damage due to fire in Roorkee, fire in roorkee रुड़की में अलग अलग दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ है. इसमें पहला मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर शाबतवाली का है. दूसरा मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाइवे पर स्थित शंकरपुरी महिन्द्रा एजेंसी का है.

Etv Bharat
रुड़की में अलग अलग दो जगहों पर लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 8:28 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई हैं. आग लगने से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि दोनों हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया. दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

दरअसल, पहला मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर शाबतवाली गांव का है. यहां पर एक कोल्हू चरखी में रखी खोई के ढेरों में आग लग गई. आग लगने से कोल्हू में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर देखा तो एक गन्ने के कोल्हू में खोई के ढेरों में आग लगी थी. टीम ने दो यूनिटों द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर लगातार पंपिंग कर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही आग को आसपास फैलने से भी रोका, इस दौरान उक्त कोल्हू स्वामी अर्पित सिंह निवासी सुल्तानपुर शाबतवाली स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद रहे.


दूसरी घटना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाइवे पर स्थित शंकरपुरी महिन्द्रा ट्रैक्टर एजेंसी के पास हुई. यहां पर एक खाली प्लॉट में खड़ी झाड़ियों में आग लग गई. सूचना के मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंच कर टीम ने हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया. साथ ही समरसेबल के पाइप से वाहन के टैंकर में पानी भर कर लगातार पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया. इसी के साथ टीम ने आग को पास ही स्थित एक टायरों की दुकान और आवासीय परिसर की ओर बढ़ने से भी रोका.

पढे़ं-पेट्रोल डालकर जलाई गई यूकेडी नेता की कार, वारदात CCTV में कैमरे में कैद, जांच में जुटी हरिद्वार पुलिस - Haridwar UKD Leader Car Burnt

ABOUT THE AUTHOR

...view details