रुड़की: हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई हैं. आग लगने से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि दोनों हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया. दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
दरअसल, पहला मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर शाबतवाली गांव का है. यहां पर एक कोल्हू चरखी में रखी खोई के ढेरों में आग लग गई. आग लगने से कोल्हू में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर देखा तो एक गन्ने के कोल्हू में खोई के ढेरों में आग लगी थी. टीम ने दो यूनिटों द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर लगातार पंपिंग कर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही आग को आसपास फैलने से भी रोका, इस दौरान उक्त कोल्हू स्वामी अर्पित सिंह निवासी सुल्तानपुर शाबतवाली स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद रहे.