दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में लगी भीषण आग, चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरातरफरी - Fire in Gaur city Noida

Fire at Gaur city Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसायटी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई. इस आग से इलाके में अफरा तफरा का माहौल है. ये आग16th एवेन्यू के एक फ्लैट में लगी. गनीमत रही कि फ्लैट का मालिक परिवार के साथ बाहर गया हुआ था.

गौर सिटी के फ्लैट में लगी भयंकर आग
गौर सिटी के फ्लैट में लगी भयंकर आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 12:23 PM IST

गौर सिटी में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसायटी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई. इस आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि उसने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में सोसायटी के लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी. इसके बाद पुलिस विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू के एक फ्लैट में गुरुवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद फायर की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. फायर विभाग की दो गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. आग किस कारण लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

आग इतनी भीषण थी कि आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को भी बाहर निकाला गया और फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि गनीमत रही कि किसी अन्य फ्लैट में आग नहीं पहुंच पाई. इस पूरी घटना में एक कोई जनहानि नहीं हुई है क्योंकि फ्लैट मालिक घूमने के लिए जम्मू गए हुए थे और ये फ्लैट बंद था. लेकिन इस भयंकर आग के कारण फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें :Greater Noida Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

Last Updated : Mar 7, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details