नई दिल्ली/गाजियाबाद: साल 2023 में दीपावली के त्योहार के दौरान गाजियाबाद में आग लगने की कुल 23 घटनाएं सामने आई थी. दीपावली पर आगजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा रणनीति तैयार की गई है. विभिन्न स्कूलों, कॉलेज और सोसाइटी में आग लगने के दौरान किए जाने वाले बचाव को लेकर जानकारी दी गई है.
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सुरक्षित त्योहार मनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा जिले में कुल 14 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. सभी हॉटस्पॉट पर अग्नि विभाग की टीम फायर टेंडर के साथ मौजूद रहेगी. हॉटस्पॉट ऐसे क्षेत्रों में बनाए गए हैं जहां से तुरंत घटनास्थल पर अग्निशमन की गाड़ियों पहुंच सके. अग्निशमन विभाग द्वारा 9 हॉटस्पॉट पर एक मोटर फायर इंजन मय यूनिट और 5 हॉटस्पॉट पर एक फायर बाइक मय यूनिट के तैनात की गई है. संकरी गलियों वाले इलाकों के लिए फायर बाइक तैनात की गई है. फायर बाइक पर वाटर पंप मौजूद है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि "दिवाली को लेकर गाजियाबाद अग्निशमन विभाग पूर्ण रूप से तैयार है. पिछले साल हुई अग्निशमन की घटनाओं का आकलन करते हुए रणनीति तैयार की गई है. जिले की 14 इलाकों में अग्निशमन विभाग द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट पर अग्निशमन वाहन मौजूद रहेंगे. चार स्थाई और दो अस्थाई फायर स्टेशन पर भी ड्युटिया लगाई गई है. दिवाली को लेकर अक्टूबर की शुरुआत से ही लोगों को अग्नि घटनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है." -
अग्निशमन विभाग द्वारा कुछ अहम सुझाव
- दिवाली पर मोमबत्ती और दियों को पर्दा, बिस्तर, कपड़े और अन्य ज्वलनशील पदार्थ से दूर स्थान पर ही सजाएं.
- बिजली की झालर समेत अन्य लाइटिंग्स से बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक लोड ना दें. अत्यधिक लोड पड़ने से बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है. झालर आदि लगाने के दौरान खुले तारों को इलेक्ट्रिक टेप से बंद करें.
- यदि घर पर किसी प्रकार के पटाखे आदि जल रहे हैं तो विशेष ध्यान रखें कि घर में मौजूद बच्चों को अकेले पटाखे ना जलाने दें. पटाखे खुले स्थान में ही चलाएं.
- जले हुए पटाखों को इधर-उधर ना फेंक कर, पानी की बाल्टी या फिर सुरक्षित स्थान पर ही डालें. कई बार जले पटाखे से आग लगने का खतरा बना रहता है.
- पटाखे चलाने के दौरान आग लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में पटाखे जलाने के दौरान सूती और ढीले कपड़े पहने.
- तेज आवाज वाले पटाखे हॉस्पिटल वृद्ध आश्रम आदि स्थानों के पास ना चलाएं.
- पटाखे जलाते वक्त ध्यान रखें कि आसपास कोई इंसान या जानवर वहां मौजूद न हो.
- पटाखे जलाने से पहले एहतियात के तौर पर किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना से तुरंत निपटने के लिए दो बाल्टी पानी, बालू और फायर एक्सटिंग्विशर साथ रखें.