बगहा: बिहार के बगहा में चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में चार शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीपीओ के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पटखौली थाना को आवेदन दिया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि बगहा दो प्रखंड के चार शिक्षक वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्रके राजद प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में देखे गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बगहा के 4 शिक्षकों पर FIR:वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के राजद उम्मीदवार दीपक यादव के साथ पार्टी कार्यालय में तस्वीर खिंचवाना चार शिक्षकों को भारी पड़ गया है. चुनावी सभा और पार्टी के प्रचार प्रसार में भूमिका पाए जाने पर इन पर कार्रवाई हो सकती है. पटखौली थाना में प्राथमिकी संख्या 49/24 दर्ज कर इन शिक्षकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर फोटो हुआ था वायरल: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने इसको लेकर बगहा दो प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि चार शिक्षकों ने वाल्मीकिनगर के प्रत्याशी के साथ फोटो सोशल मीडिया में डाला है.
कौन हैं चारों शिक्षक?: बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवालिया के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा धीरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.