मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस MLA पर FIR दर्ज, वोटिंग नियमों में उल्लंघन का मामला - FIR On Kamal Patel And Arif Masood - FIR ON KAMAL PATEL AND ARIF MASOOD

राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों ही नेताओं पर वोटिंग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. बता दें इस बार वोटिंग के दौरान नाबालिग को साथ ले जाकर मतदान कराने और वीडियो बनाने के कई मामले सामने आए हैं.

FIR ON KAMAL PATEL AND ARIF MASOOD
पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज (Twitter Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 3:00 PM IST

Updated : May 12, 2024, 8:22 PM IST

भोपाल। नाबालिग को साथ ले जाकर वोट करने के मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई है. राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि 'दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.' बता दें दोनों नेता तीसरे चरण के मतदान के दौरान नाबालिग बच्चे को अपने साथ ईवीएम तक ले गए थे. इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की गई थी.

कांग्रेस विधायक पर FIR, कमल पटेल पर भी होगी कार्रवाई

मध्य पदेश में तीन चरणों का मतदान हो चुका है और चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है. पिछले तीन चरणों में मतदान केन्द्र तक मोबाइल ले जाने, नाबालिग बच्चे को मशीन तक ले जाने के कई मामले सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्व मंत्री व हरदा विधायक कमल पटेल का सामने आया था. वे अपने साथ नाबालिग को ईवीएम तक लेकर गए थे. इसी तरह की शिकायत कांग्रेस विधायक की भी हुई थी. इसको लेकर जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "इस तरह की कई शिकायतें सामने आई हैं, जिसमें नाबालिग बेटे को ईवीएम तक लेकर गए और उसका वीडियो भी बनाया.

ऐसा ही एक मामला भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का सामने आया था. जिसमें एफआईआर हो चुकी है. अब इसी तरह के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी नेता ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत, पोस्ट डिलीट

शादी से पहले दूल्हा भाग जाए तो इसमें हमारी क्या गलती, मोहन यादव ने ली कांग्रेस पर चुटकी

पोलिंग बूथ पर मोबाइल प्रतिबंधित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथ पर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है. इसके बाद भी कई लोग मतदान करते इसके वीडियो बना रहे हैं. ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details