धमतरी: पूरे देश में विजयदशमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी रावण दहन जोर शोर से हुआ. इस दौरान धमतरी में रावण दहन को लेकर एफआईआर की नौबत आ गई.धमतरी जिले के भखारा पुलिस ने रावण जलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आखिर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई क्यों की यह भी जानना जरूरी है.
भखारा थाने में केस हुआ दर्ज: धमतरी के भखारा थाने में यह केस दर्ज हुआ है. दरअसल यहां रावण दहन से एक रात पहले ही किसी शख्स ने आकर रावण के पुतले को आग लगा दिया. जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. भखारा में रावण दहन की तैयारी की जा रही थी. उसी दौरान विजयदशमी से एक दिन पहले एक अज्ञात शख्स वहां पहुंचा और रावण के पुतले को आग लगाकर नौ दो ग्यारह हो गया. इस घटना के बाद दुर्गा पूजा समिति के लोग गुस्से में आ गए और इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई.