झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनरेगा योजना में घोटाले में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला - MNREGA scheme in Lohardaga - MNREGA SCHEME IN LOHARDAGA

MGNREGA scam in Lohardaga. लोहरदगा जिला में मनरेगा योजना में अनियमित के मामले में कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज हुई है. मामला भूमि समतलीकरण योजना से जुड़ा हुआ है. यह मामला साल 2017 का है. जिसमें योजना से जुड़े अधिकारियों को राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था, परंतु अधिकारियों ने राशि जमा नहीं किया. जिसके बाद संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने प्राथमिक की दर्ज कराई है.

MNREGA scheme in Lohardaga
सेन्हा थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 8:13 AM IST

लोहरदगा: जिला में मनरेगा की 9 योजनाओं में अनियमितता को लेकर योजना से जुड़े हुए दो अभियंताओं सहित कुल 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वर्ष 2017 का है मामला
लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू पंचायत में वर्ष 2017 में मनरेगा की 9 योजनाओं में गबन के मामले में सेन्हा बीडीओ संग्राम मुर्मू के आवेदन पर योजना से जुड़े सात पदाधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. सेन्हा बीडीओ ने सेन्हा थाना में मनरेगा के तत्कालीन कनीय अभियंता ग्रीन प्रसाद, तत्कालीन सहायक अभियंता सुबोध कुमार सत्यम, तत्कालीन डांडू पंचायत के पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति, तत्कालीन डांडू पंचायत की मुखिया पारसमनी उराईन, तत्कालीन पूर्व पंचायत सचिव महफूज अंसारी, तत्कालीन रोजगार सेवक प्रवीण कुमार, अस्थाई कंप्यूटर आपरेटर विनय कुमार के विरुद्ध सेन्हा थाना में कांड संख्या 85/24 में बीएनएस की धारा 316(5), 318 (4), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

आदेश के बाद भी जमा नहीं कि राशि

पुलिस को दिए आवेदन में बीडीओ संग्राम मुर्मू कहा कि मनरेगा की 9 विवादित योजनाओं में वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोप में सेन्हा प्रखंड मनरेगा नजीर के कार्यालय में बीडीओ के कार्यालय से विगत 17 जुलाई 2017 को जारी ज्ञापांक 96 म. को. द्वारा आरोपितों को 979397 रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक आरोपियों द्वारा राशि जमा नहीं की गयी है. इसमें मनरेगा के तत्कालीन कनीय अभियंता ग्रीन प्रसाद काे 341339 रुपये, तत्कालीन तत्कालीन सहायक अभियंता सुबोध कुमार सत्यम को 186860 रुपये, तत्कालीन डांडू पंचायत के पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति को 186860 रुपये, तत्कालीन डांडू पंचायत की मुखिया पारसमनी उराईन को 186860 रुपये, तत्कालीन पूर्व पंचायत सचिव महफूज अंसारी को 98240 रुपये, तत्कालीन रोजगार सेवक प्रवीण कुमार को 49619 रुपये, अस्थाई कंप्यूटर आपरेटर विनय कुमार को 49619 रुपये जमा करना था.

इस राशि को आरोपियों द्वारा जमा नहीं किया गया. जिसके बाद बीडीओ ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला सेन्हा प्रखंड के डांडू पंचायत में मनरेगा से संबंधित भूमि समतलीकरण से से जुड़ा हुआ है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

75 लाख रुपए के मनरेगा घोटाले में डीसी की कार्रवाई, गोला प्रखंड के तत्कालीन नाजिर को वीआरएस, बीडीओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा - MGNREGA scam

मनरेगा में अनियमितता का मामला: मृतक बुधन का भाई भी हैरान, रोजगार सेवक ने चूक के साथ साजिश की कही बात - MGNREGA Scam In Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details